बरही खबर : अजय वर्मा
गुमशुदा महिला की बहन के घर से वापसी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार 28/9/24 को फरियादी हीरालाल विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा उम्र 38 साल निवासी सिजहरा का थाना आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी सोना विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा दिनांक 26/09/2024 को सुबह करीब 09 बजे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए गई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है जिसकी सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 73/24 कायम कर जांच में लिया गया था, जांच के दौरान दिनांक 02/10/2024 को गुमशुदा सोना विश्वकर्मा पति हीरालाल विश्वकर्मा की लगातार तलाश पतासाजी के उपरांत पता चला कि वह अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई है, जिसे लाकर पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसने बताया कि मैं अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई थी तथा बताया की मेरे साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं घटित हुआ है, जिसका दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर गुमशुदा को उसके पति हीरालाल विश्वकर्मा के सुपुर्द किया गया।
इनका प्रयास रहा सफल :
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव, सउनि दिनेश गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।