बरही खबर: अजय वर्मा
महानदी पुल हेतु सड़कों पर जन सैलाब ।
विगत दो वर्षों से बंद पड़े महानदी पुल को प्रारंभ कराने हेतु महानदी संघर्ष समिति के तत्वाधान में दिनांक 30 सितंबर को नगर में विशाल जन आंदोलन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल जन आंदोलन जो की विगत दो वर्षों से बंद पड़े महानदी पुल को चालू करने हेतु रखा गया है उसके पीछे महानदी पुल के इस ओर व्यापारियों की नाराजगी तथा उस ओर ग्रामीणों की विकराल समस्या जिसमें स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा खेती, आदि सहित कई अन्य सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही थी तथा शासन प्रशासन के ध्यान न देने के कारण जनता ने चुप्पी तोड़ते हुए सामूहिक सर्वदलीय, महानदी संघर्ष समिति के तत्वाधान में विशाल जन आंदोलन का आगाज किया । विशाल जन आंदोलन नए बस स्टैंड से प्रारंभ होते हुए राम मंदिर, चौक बाजार से मुख्य बाजार होते हुए कमानिया गेट पुराने बस स्टैंड में मंचीय कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हो गया । महानदी संघर्ष समिति ने अपनी बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाया तथा महानदी पुल को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र चालू कराने मांग किया, जिसमें संपूर्ण बरही नगर ने पूर्णता अपनी अपनी दुकाने अपनी स्वेक्षा से बंद कर इस आंदोलन में योगदान दिया ।
पूर्णतया बंद रहा बरही नगर।
वर्षों से जनता किस तरह महानदी पुल के बंद होने से परेशानियों का दंश झेल रही थी एवं विगत दो वर्ष किस तरह प्रताड़ित होकर निकाल दिए यह देखने जब लोगों की नींद खुली तो संपूर्ण बरही नगर को बंद देख ऐसा लगा मानो इस नगर में कोई है ही नहीं । सभी ने पूर्ण मन से अपनी दुकान इस कदर बंद किया जो की इतिहास के पन्नों में अपना नाम अंकित कर गई । इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें संपूर्ण नगर ने शत प्रतिशत सहयोग विशाल जन आंदोलन में किया है ।
सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ ।
विशाल जन आंदोलन संघर्ष समिति बरही नगर के पुराने बस स्टैंड समीप मंचीय कार्यक्रम के रूप में अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए महानदी पुल को अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने की बात प्रमुखता से रख रहे थे, इस संबंध में संघर्ष समिति के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मंच के समीप ही सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ सभी के द्वारा एक लय में गाया जा रहा था और बीच-बीच में अपनी बात भी शासन प्रशासन के समक्ष रखी । ज्ञात हो कि कार्यक्रम स्थल समीप ही बजरंगबली का मंदिर है, जो की काफी सिद्ध माना जाता है ।
ज्ञापन देने कलेक्टर की मांग पर अड़े आंदोलन कारी।
आंदोलनकारी के द्वारा ज्ञापन देने हेतु माननीय जिला अध्यक्ष महोदय की मांग पर अड़ गए, कथन अनुसार उनकी मांग थी कि कई वर्षों से हमें सिर्फ आश्वासन मिला है लेकिन इस बार हम पुल को प्रारंभ कराकर ही आंदोलन समाप्त करेंगे । एवम ज्ञापन देने के साथ-साथ अपनी समस्याओं को नवागत जिला अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखने की बात पर आंदोलनकारी अडिग रहे । लेकिन शासन प्रशासन भी किसी भी तरह की घटना से बचने हेतु पूरी तरह तैयार थी तथा एसडीम महेश मंडलोई जी के नेतृत्व में बड़ी ही सूझबूझ के साथ आंदोलन समाप्त करते हुए लिखित आश्वासन पर एक माह की समय अवधि में पुल मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराने अथवा छोटे वाहन प्रारंभ करने का आश्वासन देते हुए आंदोलन को समाप्त कराया ।
विधायक ने किया पत्रकार वार्ता।
महानदी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बरही नगर में विशाल जन आंदोलन नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण कर रही थी, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक संजय सतेंद्र पाठक जी के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन करते हुए बरही में हो रहे जन आंदोलन को जनता की पीड़ा बताते हुए पुल की मरम्मत किस कारण नहीं हो पा रही कथन दे रहे थे, कथन अनुसार पुल मरम्मत का कार्य में तीन बार टेंडर निकलना एवं ठेकेदार के द्वारा कार्य न करने के कारण यह समस्या आई है, उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाया गया, तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जी से पुल मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया ।