प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरही के छिंदिया टोला में दंगल का आयोजन सरमन सोनी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व राज्य मंत्री एवम विधायक श्री पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । आयोजक सरमन सोनी के साथ पवन अखाड़ा कमेटी के सभी साथी अपने लाडले विधायक का भव्य स्वागत किया।

भारत माता के सपूत शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि

विधायक श्री पाठक ने कार्यक्रम के दौरान स्वागत बेला को रोकते हुए कहा की आज मैं मेरी विधानसभा के वीर सपूत शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, मैं आज अपना स्वागत वीर शहीद को समर्पित करता हूं, विधायक श्री पाठक ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने सभी से पहुंचने की अपील की।


दंगल की प्रारंभ करने वाले स्वर्गीय राजकुमार सोनी को विधायक संजय पाठक ने किया याद


दंगल के मुख्य अतिथि श्री पाठक ने 38 साल पहले दंगल की शुरुआत करने वाले स्वर्गीय राजकुमार सोनी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजक श्री सरमन सोनी को सफल आयोजन की बधाई दी । पवन अखाड़ा कमेटी के तत्वाधान में सरमन सोनी द्वारा आयोजित इनामी दंगल कुस्ती में देश भर के कई स्थानों से नामी पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन किया । कुश्ती दंगल में दिल्ली,दतिया, झांसी, ग्वालियर, नागपुर, जबलपुर, कटनी, नरोजाबाद, पाली, कोतमा, बनारस आदि स्थानों से नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सत्येंद्र पाठक के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि लालजी मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री सतीश नारायण तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, समाजसेवी जागेश्वर सोनी, उत्तम शर्मा, रामकृष्ण पटेल, मंडल अध्यक्ष भाजपा केशव यादव, संतोष अग्रवाल, पी डी ताम्रकार, संतोष दुबे, बहादूर श्रीवास्तव, नंद किशोर गुप्ता, डारेश्वर पाठक, पार्षद हीरालाल महतेल, राधेश्याम ताम्रकार, राजेंद्र सोनी, सुरेश सोनी, थाना प्रभारी बरही यादव जी, कैलाश कचेर,साथियों सहित एवं मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे।

https://barhikhabar.com/wp-admin
https://barhikhabar.com/wp-admin