गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर में चहुओर गणपति की स्थापना की जा रही है । इसी तारतम्य में नगर के ऐतिहासिक पुरुष स्वर्गीय श्री बाला प्रसाद वर्मा जिन्हें लालाजी के नाम से भी जाना जाता था । उनके निज निवास पर भी प्रथम पूज्य, रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति की स्थापना उनके पुत्र अजय वर्मा व परिवार के द्वारा उनके द्वारा चलाई गई परंपरा का निर्वहन करते हुए मनमोहक गणपति की स्थापना की गई है । सम्पूर्ण विधि विधान से पंडित शिवकुमार तिवारी द्वारा गणपति की स्थापना कर आरती संपन्न की गई । अजय वर्मा एवम परिवार ने जन मानस से दर्शन लाभ लेने विनम्र आग्रह किया है ।