बरही खबर : (अजय वर्मा)

टेबल टेंडर बना कमाई का अड्डा ।

नगर परिषद बरही का सुर्खियों में बने रहने का अलग ही निराला अंदाज है, पहले तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी चहेते ठेकेदार के साथ नेपाल की यात्रा आचार संहिता के दौरान करने से सुर्खियों में आए, फिर बहाली उपरांत लगभग 3 महीने के कार्यकाल में हुए बिल भुगतान को लेकर भी परिषद में खूब हंगामा हुआ तथा सुर्खियां बटोरी । मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब अपने कार्यों से सुर्खियां बटोर रहे हैं, ज्ञात होगा की इन दोनों नगर परिषद बरही में टेबल टेंडर के माध्यम से अपने चहेते ठेकेदार को कार्य सौंप कर मनमाने दामों में खरीदारी करना, निर्माण कार्य कराना एवं कई उपयोगी तथा अनुपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति अपने चहेते ठेकेदार के माध्यम से नगर परिषद बरही कर रहा है,

अध्यक्ष व सीएमओ की मिलीभगत से प्रताड़ित ठेकेदार ।

अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्य प्रणाली से व्यथित होकर नगर के प्रमुख ठेकेदार हेतराम तिवारी ने माननीय कलेक्टर महोदय को पत्र के माध्यम से नगर परिषद बरही के द्वारा कराए जा रहे ऐसे कार्यों पर रोक लगाने एवं सभी कार्यों को सार्वजनिक तथा चश्पा किए जाने आवेदन दिया है। ज्ञात हो की इन दिनों नगर में टेबल टेंडर के कार्य बड़ी तीव्र गति से चल रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पुराने बस स्टैंड समीप खाली पड़ी भूमि पर बाउंड्री वॉल एवं मिट्टी भराव का कार्य तथा वृक्षारोपण हेतु खरीदे गए ट्री गार्ड सहित कई अन्य ऐसे कार्य परिषद द्वारा टेबल टेंडर के माध्यम से कराये जा रहे हैं, जो की एसओआर से भी कई गुना ज्यादा दर पर होते हैं, जिसकी सूचना ना तो लोकल ठेकेदारों को दी जाती है और न ही सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाती है । अपने चहेते ठेकेदारों से चुपचाप कार्य कराया जाता है, जिसमें उक्त कार्य का न तो कोई मूल्यांकन किया जाता है और न ही प्रशासकीय स्वीकृति ली जाती है, कार्य उपरांत मनमाना बिल बनवाकर भुगतान किया जाता है, जिसमें भुगतान की एक मोटी रकम भी संबंधित को पहुंचा दी जाती है।

ठेकेदार ने की कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत।

ठेकेदार हेतराम तिवारी ने माननीय कलेक्टर महोदय , प्रमुख अभियंता एवम कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र के माध्यम से नगर परिषद बरही के द्वारा कराए जा रहे ऐसे कार्यों पर रोक लगाने एवं सभी कार्यों को सार्वजनिक तथा चश्पा किए जाने की मांग करते हुए जांच की मांग की है ।