बरही खबर : अजय वर्मा
गांव की भलाई/ सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन।
प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वारा थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपते हुए अपनी शिकायत में तहसीलदार एवम थाना प्रभारी को बताया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम में भोले भाले ग्रामवासियों को रेत कंपनी के खिलाफ बरगलाना तथा जनता को गुमराह किया जाता है, यहां तक की उनको झूठा आश्वासन देकर कंपनी के खिलाफ ज्ञापन दिलवाना, सी एम हेल्पलाइन में शिकायत करवाना, निराधार आरोप लगाना, शामिल है, आदि से परेशान ग्रामवासियों ने आज बड़वारा पहुंचकर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया, जिसमें ग्रामीणो ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाने शिकायत की । ग्रामीणों ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि कंपनी द्वारा हमारे सुख-दुख, रोजगार,धार्मिक कार्य, शादियों में सहयोग करना, ग्रामवासियों के लिए फ्री रेत देना, स्कूलों में किताबें देना, गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाना सहित अन्य कार्य अपनी स्वेच्छा से करवाते हुए ग्रामीणों का सदैव सहयोग करते है, मगर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम वासियों को पैसे का लालच एवं बहला फुसलाकर उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है , इसी तारतम्य में आज बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह एवं थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी को अलग-अलग गांव से आए दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा एवम असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
कंपनी ने किया विकास कार्य ।
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने अपने जन हितैषी उत्तरदायित्यो से गांव के कई ग्रामीणों की मदद की है जिसमें कई ग्रामीणों का इलाज, शादी ब्याह में आर्थिक मदद, स्कूलों में किताब की उपलब्धता सहित अन्य कई कार्य कंपनी ने अपनी स्वेच्छा से किया है । हम सभी कंपनी के सहयोग हेतु हमेशा अग्रणी रहेंगे ।