बरही खबर : (अजय वर्मा)
ग्रामीणों ने जलाया वाहन, किया पथराव ।
रेत कंपनी के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के बीच रविवार शाम हुई हिंसक झड़प में दो कंपनी कर्मचारी गंभीर रूप से हुए घायल, एडी.एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा । गांव में चोरी की रेत पर पूर्ण अकुंश बनी विवाद का कारण ।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाड़ी में रविवार शाम रेत कंपनी कर्मचारियों पर सैकड़ों ग्रामीण टूट पड़े और मारपीट ने एक हिंसक विवाद का रूप ले लिया कई दर्जन गांव के युवकों ने मारपीट के बाद कंपनी कार्यालय में जमकर पथराव किया और जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो रेत कंपनी के दो वाहनों में तोड़फोड़ कर एक बुलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया। घंटों चले इस हिंसक पथराव में रेत कंपनी के दो कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है और जिले के पुलिस आलाकमान मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं। जानकारी अनुसार विवाद की वजह रेत कंपनी कर्मचारियों और ग्रामीणों की समोसा दुकान में समोसा को लेकर सामान्य झड़प बताई जा रही है, जहां पर एक महिला से शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जबकि इस हिंसक आगजनी तोड़फोड़ की वजह रेत चोरी पर कंपनी के पूर्ण अकुंश के कारण रेत चोरों के द्वारा एक सोची समझी चाल के तहत ग्रामीणों को उकसाकर इस गंभीर वारदात को अंजाम देने की बात रेत कंपनी द्वारा बताई जा रही है। बहरहाल ग्राम बसाड़ी पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है और पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है और अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
रेत चोर गिरोह ग्रामीणों को उकसा, करा रहा विवाद ।
धनलक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कथनानुसार बड़वारा क्षेत्र में लगातार एक गिरोह के द्वारा महानदी से रेत चोरी कराई जा रही है जिसे रोकने में कंपनी प्रयासरत है और इस पर काफी हद तक अंकुश भी लगाया गया था लेकिन इस कड़ाई के कारण रेत चोर गिरोह के द्वारा जानबूझकर ग्रामीणों को उकसाकर बार बार विवाद कराए जा रहे हैं और बसाड़ी में जो विवाद हुआ है वह एक योजना के तहत कराया गया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कंपनी कार्यालय में टूट पड़े फिर कार्यालय में चारों तरफ से पथराव शुरू कर दिया, कंपनी के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई, पुलिस के समय रहते मौके पर पहुँचने से घटना को समय पर नियंत्रण किया जा चुका है । रेत कंपनी के मुताबिक पूर्व में भी रेत चोरी रोकने पर रेत कंपनी कर्मचारियों पर हमले वाहनों में तोड़फोड़ हो चुकी है।
समोसे से लगी आग, वाहन हुए खाक ।
विवाद के दौरान ग्राम बसाड़ी पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि गांव में अब पूरी तरह शांति है, विवाद शांत हो चुका है, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेत कंपनी के दो कर्मचारी ने समोसे की दुकान में 4 समोसे का आर्डर दिया था और पहले से ही गांव के राजाराम नामक व्यक्ति जो कि अपनी पत्नी के साथ वहां मौजूद था । दुकानदार के द्वारा समोसे पहले दे दिए जाने की बात पर विवाद शुरू हुआ जो धीरे धीरे बढ़ता गया । ग्रामीण रेत कंपनी कार्यालय पहुंच गए और पथराव करने लगे इस बीच रेत कंपनी के कर्मचारियों को चोट भी लगी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने स्पष्ट किया कि विवाद के बाद पुलिस ने पूरा मौका मुआयना किया है पुलिस को फायरिंग जैसे कोई सबूत नहीं मिले।