बरही खबर : अजय वर्मा
दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 23.9.2024 को प्रार्थी उत्तम कोल निवासी खिरहनी थाना बरही जिला कटनी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की मेरी नाबालिक बेटी उम्र 17 साल 6 माह की दिनांक 21.9.2024 को घर से पिपरिया बाजार सब्जी लेने आई थी शाम तक घर नहीं पहुंची, जिसकी तलाश, पताशाजी, नात, रिश्तेदारों के यहां किया । अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया की शंका के आधार पर की गई रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर नाबालिक अपहृता की तलाश के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन महोदय के निर्देश में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेहरिया साहब एवं श्रीमान एसडीओपी विजयराघवगढ़ कृष्णपाल सिंह के मार्ग निर्देशन में टीम गठित कर नाबालिक की दस्तयाबी 24/9/24 को ग्राम हर्रैया कैमोर से किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कथन कराया गया । पीड़िता द्वारा अपने कथन में उसके गांव की रहने वाली सुषमा कोल उम्र 20 साल एवं ग्राम छिदहाई पिपरिया के रहने वाले सत्यम कोल उम्र 19 साल एवं संतोष चौधरी उम्र 33 साल के द्वारा दिनांक 21.9.2024 के दोपहर 3:00 बजे तीनों के द्वारा बहला-फुसलाकर पीड़िता को मोटरसाइकिल में बैठाकर रीवा ले गए, जहां पर पीड़िता के साथ जबरदस्ती आरोपी संतोष चौधरी के द्वारा बलात्कार किया गया । संतोष चौधरी द्वारा दुष्कर्म किए जाने पर पीड़िता का मुलायहजा जिला अस्पताल कटनी से कराया गया एवं मामले में अपहरण, व्यपहरण,एवं दुष्कर्म की धारा सहित पीड़िता के नाबालिक होने से मामले में पास्को अधिनियम की धारा का भी इजाफा किया गया साथ ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतारसी शुरू की जाकर रीवा से मुख्य आरोपी संतोष चौधरी उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया गया एवं सह आरोपी सुषमा कोल 20 साल एवं सत्यम कोल 19 साल निवासी छिदहाई पिपरिया की तलाश के दौरान अगले दिन पिपरिया रेलवे लाइन खेत के पास होने की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
इनकी रही भूमिका :
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बरही के थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, कार्यवाहक उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेश सिंह आरक्षक संजय पांडे, महिला उप निरीक्षक मोनिका चौहान, साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशांत, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, सुनील मरकाम एवं संतोष यादव की विशेष भूमिका रही है। जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा पारितोषित किए जाने हेतु उद्बोधित किया गया है।