नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा उलटफेर कर दिया है। उसने वार्मअप मैच में 2014 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका को हरा दिया। दोनों टीमों का यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला गया। श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम को मुकाबले में 20 रनों से हार झेलनी पड़ी।

नीदरलैंड के बल्लेबाजों का बोला बल्ला

नीदरलैंड ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग की। 20 साल के डच ओपनर माइकल लेविट ने शानदार प्रदर्शन किया और 28 गेंदों पर 55 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए ऐसा किया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामनुरू ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, दोनों ने 27 रन बनाए। इन पारियों की मदद से टीम निर्धारित ओवरों में 181/5 के कुल स्कोर तक पहुंच पाई। नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका ने अपने 4-4 ओवर के स्पेल में 48 और 39 रन दिए। हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए।

नहीं चले श्रीलंका के बल्लेबाज

नीदरलैंड की सटीक बॉलिंग के सामने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिंडू मेंडिस ने मिलकर 20 गेंदों पर केवल 14 रन बनाए। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 15 गेंदों पर 43 और दासुन शनाका ने 20 गेंदों पर 35* रनों की तेज पारी खेली। लेकिन इन दोनों के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला और श्रीलंका की पारी नौ गेंद शेष रहते 161 रन पर ढेर हो गए। युवा ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके साथ ही दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज काइल क्लेन ने दो जबकि लोगन वैन बीक ने एक विकेट झटका।