टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैचों की शुरुआत हो गई है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला वार्मअप मैच खेलने उतरी। टूर्नामेंट के इस छठे वॉर्मअप मैच में मिचेल शर्मा की टीम के सामने नामीबिया की चुनौती थी। 2021 की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दिखा दिया की क्यों उसे इस बार प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया वनडे और टेस्ट में अभी वर्ल्ड चैंपियन है। नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत मिली।
लय में दिखे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल में नहीं खेलने वाले जोश हेडलवुड ने दूसरी ही गेंद पर ओपनर माइकल वान लिंगन को आउट कर दिया। उन्होंने ओवर में एक भी रन नहीं दिया। उन्होंने अपने स्पेल के पहले तीन ओवर मेडन डाले और इसमें दो विकेट लिए। हेजलवुड का स्पेल खत्म होने के बाद एडम जम्पा आ गए। उन्होंने भी बल्लेबाजों को बांधकर रखा। 20 ओवर में नामीबिया की टीम 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
पार्ट टाइम स्पिनर टिम डेविड को 4 ओवर में 39 रन पड़े। हेजलवुड ने 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। जम्पा ने चार ओवर में 3 विकेट झटके। नामीबिया की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज जान ग्रीन ने 30 गेंदों पर 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
10 ओवर में चेज कर लिया टारगेट
ऑस्ट्रेलिया के सलमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। पावरप्ले के बाद ही टीम का स्कोर 61 रन हो गया था। मिचेल मार्श 14 गेंद पर 18 जबकि जोश इंग्लिश 4 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने 16 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाए। वही वॉर्नर ने अटैक जारी रखा। 10वें ओवर में छक्का मारकर उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। फिर अगली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। उनके बल्ले से 21 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन निकले।