‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस वीकेंड जान्हवी कपूर और राजकुमार राव नजर आएंगे। दोनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में साथ दिखेंगे और फिलहाल उसके प्रमोशन में बिजी हैं। जान्हवी और राजकुमार राव ने कपिल के शो में खूब मस्ती की और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिलचस्प बातें शेयर कीं। इसी दौरान कपिल शर्मा ने जान्हवी के शिखर पहाड़ियां संग अफेयर पर भी चुटकी और ली और एक्ट्रेस की खिंचाई कर डाली। मेकर्स ने इस नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जो चर्चा में है।The Great Indian Kapil Show के नए एपिसोड के ट्रेलर की शुरुआत dumb charades गेम से होती है, जिसमें जान्हवी इशारों-इशारों में राजकुमार राव को कुछ समझाने की कोशिश करती हैं। Rajkummar Rao को समझाने के लिए वह ऐसे-ऐसे एक्सप्रेशन देती हैं कि सबकी हंसी छूट जाती है। कपिल शर्मा भी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते।
‘जान्हवी ने भूतनी बनकर ज्यादा डराया या पत्नी बनकर?’
इसके बाद कपिल शर्मा, Janhvi Kapoor की खिंचाई करते हैं। जान्हवी ने फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार के साथ काम किया था और अब वह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में साथ हैं। कपिल, राजकुमार राव से पूछते हैं कि उन्हें जान्हवी ने भूत बनकर ज्यादा डराया या फिर पत्नी बनकर? इस पर राजकुमार राव कहते हैं- चाहे भूतनी हो या बीवी हो, प्यार तो सेम ही है।
कपिल ने शिखर के नाम पर की जान्हवी की खिंचाई
इसके बाद कपिल, जान्हवी की खिंचाई करते हुए पूछते हैं, ‘जान्हवी आप एक जैसी इंट्रेस्ट वाले लड़के को लाइफ पार्टनर पसंद करेंगी या जिस शिखर पे आप हैं…’ इतना सुनकर ही जान्हवी दूसरी ओर मुंह करके हंसने लगती हैं, और शरमा जाती हैं। इसके बाद जान्हवी का स्वयंवर करवाया जाता है और लड़के उनसे शादी करने के लिए अपना-अपना प्रपोजल लेकर पहुंच जाते हैं। कपिल के शो के नए एपिसोड का प्रोमो बड़ा मजेदार है और यह एपिसोड धमाकेदार रहेगा।