फराह खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था और इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। शाहरुख के अलावा इसमें सुष्मिता सेन, जायद खान, अमृता राव और सुनील शेट्टी भी थे। फराह को किसी रोल की कास्टिंग में इतनी दिक्कत नहीं हुई, जितनी शाहरुख के पिता के रोल के लिए एक्टर खोजने में हुई थी। फराह ने फिर ‘मैं हूं ना’ में नसीरुद्दीन शाह को शाहरुख के पिता का रोल दिया था। लेकिन एक्टर ने फराह को इस कदर परेशान किया कि उन्होंने उनका 10 दिन का शूट 6 दिन में ही खत्म कर दिया।Farah Khan ने IFTDA के यूट्यूब चैनल पर ‘मैं हूं ना’ और उसकी कास्टिंग के बारे में बात की। जब Naseeruddin Shah की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो वह बोलीं, ‘यह बहुत लंबी कहानी है। नसीर मुझे मार डालेंगे। मैं पहले उनके पास विलेन का रोल लेकर गई थी। मैंने उन्हें राघवन का रोल ऑफर किया था। लेकिन आप तो जानते ही हैं कि नसीर कितने मूडी हैं। वो बोले कि मैं यह रोल नहीं कर सकता।’\
मूडी हैं नसीरुद्दीन शाह, कर दिया था फराह को तंग
फराह ने राघवन के रोल के लिए कमल हासन और नाना पाटेकर को भी अप्रोच किया था, पर उन्होंने भी इनकार कर दिया। इसके बाद सुनील शेट्टी को कास्ट किया गया, और वह काफी एक्साइटेड थे। फराह ने बताया कि वह दोबारा नसीरुद्दीन शाह के पास गईं, और इस बार शाहरुख के पिता का रोल ऑफर किया। उन्होंने एक्टर से कहा कि अभी ये तो कर लो। लेकिन फराह परेशान हो गई थीं। फराह के मुताबिक, नसीरुद्दीन बेहद मूडी हैं और शूट के दौरान एक्टर ने उन्हें इतना परेशान किया कि उन्होंने उनका 10 दिन का शूट 6 दिन में ही खत्म कर दिया।