बरही थाना अन्तर्गत बुजबुजा के बाद डोकरिया में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात । शिक्षक के घर हुई चोरी की वारदात, दंपति के सुने घर का दरवाजा तोड़कर घुसे चोर आलमारी का लॉकर तोड़कर ले गए सोने.चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गए । सितंबर माह में ही बरही के बुजबुजा में मूर्तिकार के घर दिनदहाड़े लगभग 3 लाख की चोरी की वारदात हुई थी, अब डोकरिया गाँव मे शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी की संसनजीखेज वारदात 6 सितंबर की दोपहर घटित हो गई। दिनदहाड़े चोरी की बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम देने वाले चोर आखिर कौन है। बरही रात्रिकालीन चोर बरही पुलिस की नाक में दम किए हुए थे । जो अब दिन वाले बेख़ौफ़ चोर वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए है। बताया गया है कि डोकरिया गांव का शिक्षक दंपति स्कूल गया हुआ था, तभी अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे सोने.चांदी के आभूषण पार कर दिए। इस वारदात के बाद गांव में अज्ञात चोरों का ख़ौफ़ बना हुआ है। चोरी की यह वारदात शिक्षक के के तिवारी के घर मे घटित हुई है।
स्टाफ की कमी, नही हो पाती गस्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरही में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण गस्त करने में समस्या आ रही है जिसके कारण क्षेत्र के कई इलाके गस्त के दौरान छूट जाते हैं, जिसका फायदा चोरों के द्वारा अक्सर उठा लिया जाता है, लेकिन लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली में भी कई सवाल खड़े कर रही है ।