नगर परिषद बरही अंतर्गत होने वाली त्रैमासिक परिषद की बैठक दिनांक 18 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया । बहिष्कार करने के पीछे परिषद की कार्य प्रणाली प्रणाली एवं अध्यक्ष की तानाशाही बताते हुए बैठक का विरोध किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेसी पार्षदों के बैठक का विरोध करने के पीछे मकसद परिषद अध्यक्ष द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही एवं इंजीनियर की मनमर्जी से व्यथित होना बताया गया है । पार्षदों ने आरोप लगाया की नगर में कांग्रेसी पार्षदों के साथ उनके वार्ड विकास में कई प्रकार की कोताही की जाती है जिसके कारण जनमानस में उनकी छवि धूमिल हो रही है, साथ ही कुछ काम यदि हुए भी तो गुणवत्ता विहीन अधूरे एवं अति विलंब के साथ किए जा रहे हैं । कई बार निवेदन करने के उपरांत भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता है, सब इंजीनियर के द्वारा सिर्फ आश्वासन का झुनझुना पकड़ाया जाता है । साथ ही कई वार्ड में अधूरे पड़े कामों के कारण कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है । इसके अलावा परिषद अंदर कोटेशन आधारित कई ऐसे काम जो की भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है, उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर समस्त कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा परिषद की बैठक का बहिष्कार किया गया ।

इनकी रही उपस्थिति:

पार्षद प्रज्ञा अजय वर्मा, नैंसी अमित गुप्ता, पूजा राधेश्याम ताम्रकार, शिव कुमारी राजेश वंशकार, अंजू कोल, गोवर्धन बढ़ई ।